फिल्म OMG 2 में सेंसर बोर्ड ने लगाए 20 कट, रिलीज डेट को किया जा सकता है पोस्टपोन

अमित राय के डायरेक्शन में बनी फिल्म OMG 2 को सेंसर बोर्ड के तरफ से अभी तक हरी झंडी नहीं मिली हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार, कृति सेनॉन और पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इन दिनों अक्षय कुमार अपने अपकमिंग मूवी ओएमजी 2 को लेकर काफी चर्चे में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सेंसर बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी ने फिल्म को 20 कट और ‘ए’ सर्टिफिकेट के साथ रिलीज करने की अनुमति दी है। फिल्म को A सर्टिफिकेट (एडल्ट सर्टिफिकेट) देने का मतलब ये है कि फिल्म को 18 साल के कम उम्र के बच्चे थिएटर जाकर नहीं देख सकते है। रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म 11 अगस्त 2023 को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

सेंसर बोर्ड के फैसले से OMG 2 के मेकर्स काफी नाराज है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म मेकर्स ओएमजी 2 के रिलीज डेट को स्थगित कर सकते हैं। E Times के रिपोर्ट के अनुसार एक इंटरव्यू में पता चला है कि मेकर्स फिल्म को 11 अगस्त में रिलीज न करके तिथि को बढ़ा दिया जाए। जिससे सेंसर बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी द्वारा दिए गए सुझाव और फ़िल्म में किए गए बदलाव के खिलाफ लड़ सके। साथ ही ‘OMG 2’ का सही तरीके से प्रचार प्रसार कर सके।

OMG 2 (ओएमजी 2) Release Date Postponed

Also Read : अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 पर पड़ा आदिपुरुष का प्रभाव, सेंसर बोर्ड ने फिल्म की रिलीज पर लगाई रोक

बता दें OMG 2 साल 2012 में आई फिल्म OMG का सीक्वल है। जहां फिल्म ओएमजी में परेश रावल ने एक नास्तिक का रोल किया था तो वही बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भगवान श्री कृष्ण का रोल किया था। 2012 में फिल्म OMG अच्छी कमाई के कारण सुपरहिट साबित हुई थी। इस बार फिल्म OMG 2 में परेश रावल के जगह एक्टर पंकज त्रिपाठी नजर आएंगे तो वही अक्षय कुमार भगवान श्री कृष्ण के जगह इस बार भगवान शिव के रोल में दिखेंगे। फिल्म में एक्ट्रेस कृति सेनॉन एक वकील के किरदार में नजर आएंगे। मेकर्स द्वारा अभी तक फिल्म में ट्रेलर को रिलीज नही किया गया है, 11 जुलाई 2023 को फिल्म ओह माई गॉड 2 के टीजर को लांच कर दिया है।

See also  अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 पर पड़ा आदिपुरुष का प्रभाव, सेंसर बोर्ड ने फिल्म की रिलीज पर लगाई रोक

Leave a Comment